लखीसराय:जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र के राजघाट कोल में जनता की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. उनके साथ लखीसराय के अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अमृतेश कुमार, ADM मो इबरार आलम, DCLR संजय कुमार, अंचलाधिकारी एवं नरोत्तमपुर कजरा SSB कैम्प के कम्पनी कमांडर रामभवन सिंह एवम जसबीर सिंह भी उपस्थित रहे.
संवाद में कई गांव के ग्रामीण हुए शामिल
अधिकारियों से संवाद में घोघरघाटी, राजघाट कोल, कनिमोह, शितलाटोला, काशीटोला, हनुमानस्थान और नयाटोला के लोग शामिल हुए. इसमें लोगों ने पानी, सड़क, वृद्धावस्था पेंशन, बच्चों के सामान्य टीकाकरण, घर के लिए जमीन की पर्ची, राशन कार्ड, खेल मैदान और स्कूल की व्यवस्था करने का आग्रह किया. जिलाधकारी ने एक-एक बिंदु पर काम करने का आश्वासन दिया.
‘पीने के लिए पानी की व्यवस्था जल्द की जाएगी, राशन कार्ड, टीकाकरण और वृद्धावस्था पेंशन के लिए जल्दी ही कैम्प लगाकर कार्रवाई की जाएगी, जमीन की पर्ची और खेल मैदान के लिए अंचलाधिकारी को सर्वे करने का निर्देश दिया गया है. स्कूल भवन निर्माण की पूरी कोशिश की जाएगी’. संजय कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी