बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक, सांसद और मंत्री हुए शामिल

संसद राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य तौर पर विद्युत विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग का और पीएचईडी विभाग के कामों की समीक्षा की गई.

लखीसराय

By

Published : Nov 16, 2019, 11:31 AM IST

लखीसरायः जिला समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में कार्यान्वयन समिति की बैठक की गई. जिसमें यहां चल रही सरकारी योजनाों की समीक्षा की गई. बैठक में प्रभारी मंत्री नीरज कुमार, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद राजीव रंजन सिंह शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने की.

ये भी पढ़ेंःबक्सर: अपने ही संसदीय क्षेत्र में अश्विनी चौबे का विरोध, लोगों ने जमकर लगाए नारे

अधिकारियों को निर्देश
बैठक में सांसद और मंत्रियों ने अधिकारियों से जिले में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए. सात निश्चय योजना के अंतर्गत आने वाली योजनाओं को जमीन उतारने के लिए विशेष बल दिए गए.

पेश है रिपोर्ट

इस विभागों के कामों की समीक्षा
बैठक के बाद संसद राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मुख्य तौर पर तीन विभागों के कामों की समीक्षा की गई. विद्युत विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग का और पीएचडी विभाग का. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग से जानकारी मिली की इसके अंतर्गत चल रहे काम 20 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी.

बैठक में शामिल होने के लिए जाते सांसद, मंत्री और अधिकारी

विभागों को निर्देश
ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया गया कि 15 दिसंबर से पहले जिले के सभी सड़कों की मरम्मती का काम पूरे कर लिए जाएं. इसकी उन्हें लिखित प्रमाण देने को भी कहा गया है. सांसद ने कहा कि पीएचडी विभाग अपने अंतर्गत 18 योजनाओं पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना पर भी तेजी से काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details