बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai News : लखीसराय के दो युवक देवघर में स्नान करते समय डूबे, पूजा पाठ करने गए एक श्रद्धालु की मौत - Lakhisarai devotee died due to drowning in Deoghar

बिहार के लखीसराय के श्रद्धालु की देवघर में डूबने से मौत हो गई है. दरअसल दो युवक देवघर के शिवगंगा तालाब में स्नान करने गए थे. जहां एक युवक की डूबने से मौत हो गई, वहीं दूसरे को एनडीआरएफ की टीम ने गंभीर अवस्था में बचाकर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों स्नान करने के बाद देवघर मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले थे. पढ़ें पूरी खबर...

लखीसराय में नदी में स्नान करते वक्त डूबने से व्यक्ति की मौत
लखीसराय में नदी में स्नान करते वक्त डूबने से व्यक्ति की मौत

By

Published : Jan 23, 2023, 9:49 AM IST

लखीसराय: बिहारलखीसराय के दो युवक देवघर बाबा भोलेनाथ के मंदिर में पूजा पाठ करने गए दो श्रद्धालु तालाब में डूब (Lakhisarai devotee died due to drowning in Deoghar) गए. हालांकि उनमें से एक को बचा लिया गया है. बताया जाता है कि दोनों शाम के वक्त स्नान करने गए थे ताकि सुबह में पूजा पाठ आसानी से कर सकेंगे. उसी दौरान दोनों श्रद्धालु नहर में डूब गए. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढे़ं-देवघर के जोरिया में डूबने से बालक की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

तालाब में डूबने से युवक की मौत: दरअसल यह मामला झारखंड के देवघर का है. जहां लखीसराय से पूजा पाठ करने आए युवक की शिवगंगा तालाब में स्नान करते वक्त डूबने से मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि दोनों श्रद्धालु सुबह में ही बाबा भोलेनाथ के मंदिर में पूजा,अर्चना करने आए थे. पूजा करने से एक दिन पहले ही शाम को स्नान करने तालाब में चले गए. उसी समय यह हादसा हुआ जिसमें एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे को एनडीआरएफ की टीम ने करीब तीन घंटे में बाहर निकाला है. जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

जलार्पण करने पहुंचे थे दोनों श्रद्धालु: पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान लखीसराय जिले के अभयपुर थाना क्षेत्र निवासी गौरव कुमार के रुप में हुई है. जबकि दुसरे श्रद्धालु की पहचान अभयपुर थाना क्षेत्र के निवासी जयशंकर कुमार के रुप में हुई है. पुलिस को बताया गया कि दोनों युवक अपने घर से निकलकर बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण करने गए थे. जल अर्पित करने से पहले ही दोनों ने सोचा कि एक शाम पहले ही स्थान ध्यान किर लिया जाए ताकि पूजा करने में कोई खासा परेशानी का सामना न करना पड़े.

अधिकारियों ने की पुष्टि: एनडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि गौरव कुमार के शव को तालाब से काफी मशक्कत कर निकाला गया है. जिसमें तकरीबन चार घंटे का समय लगा. उधर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया और एक युवक को बचाया जा सका जबकि एक की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि दोनों श्रद्धालु खतरे के निशान से आगे जाकर स्नान कर रहे थे. इसी दौरान यह बड़ा हादसा हुआ.

ये भी पढे़ं-फरार कैदी की डूबने से मौत पर परिजन ने लगाया हत्या का आरोप, बोले MLA- 'सदन में उठाएंगे मामला'

ABOUT THE AUTHOR

...view details