बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट की कोरोना से मौत, सिविल कोर्ट एक हफ्ते के लिए बंद

लखीसराय कोर्ट में अधिकांश कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए है और किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट की मौत कोरोना से हुई. इस मामले में देखते हुए जिला जज ने कोर्ट को एक हफ्ते तक बंद करने का एलान किया है.

सिविल कोर्ट
सिविल कोर्ट

By

Published : Apr 26, 2021, 4:40 PM IST

लखीसराय:सिविल कोर्ट में अधिकांश कर्मी कोरोना के चपेट में आ गए है. जिसे देखते हुए कोर्ट को एक हफ्ते तक बंद कर दिया गया है. जिसकी जानकारी लखीसराय के डिस्ट्रिक्ट जज ने दी.

सिविल कोर्ट में मिले कई कर्मचारी संक्रमित
जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव हुए थे. जिनका इलाज पटना अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, लखीसराय सिविल कोर्ट में कई कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

जज ने कहा- कोर्ट बंद रहेंगे एक हफ्ते तक
इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए जिला जज ने सिविल कोर्ट को एक हफ्ते तक बंद करने का ऐलान किया है. कोर्ट को सोमवार से रविवार तक बंद किया गया.

कोषाध्यक्ष ने क्या कहा
वहीं, अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि लगातार कोरोना पॉजिटिव की मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सिविल कोर्ट में भी कई कर्मी सहित मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके कारण कोर्ट को 1 हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details