लखीसराय:डीपीओ अनुपमा ने चानन प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सूखा राशन और मिलने वाले सामग्री का भी जायजा लिया है. डीपीओ को शिकायत मिली थी कि बिना जानकारी दिए लोग छुट्टी ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें-2022 तक पूरा होगा नेउरा-दनियावां रेल लाइन का निर्माण, कम होगा पटना जंक्शन का दबाव
केंद्रों का निरीक्षण
आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 252 की सेविका क्रांति सिंह गुरुवार को बीमारी से ग्रसित होकर जमुई के एक निजी अस्पताल से अपने घर आई थी. इस मामले में डीपीओ अनुपमा ने सेविका को सही मात्रा में वितरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि सहायिका बिना सूचना के अनुपस्थिति मिली, उनपर कार्रवाई की जाएगी.
'आंगनबाड़ी केंद्र का मूल मकसद बच्चों में मृत्यु दर गुणवत्ता, कुपोषण एवं विद्यालय से बाहर रहने की संख्या को कम करना है. बच्चों की स्वास्थ्य की स्थिति एवं पोषण में सुधार करना और समुचित पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से माताओं की क्षमता का विकास करना है.'- संगीता कुमारी, प्रवेशिका
केंद्रों में कई खामियां
इस संबंध में सीडीपीओ अनुपमा कुमारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया गया. जिसमें कई खामियां नजर आई.