लखीसराय:कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुएजिला प्रशासनलगातार मास्क चेकिंग अभियान चला रहा है. इस दौरान पुलिस ने बिना कोरोना गाइडलाइन और परिवहन नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटे.
जिले के शहीद द्वार पर पुलिस ने बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों के चालान काटे. वहीं, परिवहन नियम उल्लंघन करने के आरोप में 11 बाइक सवारों से कुल 5500 रुपये जुर्माना वसूला. वहीं, पुलिस वाहनों को जब्त कर थाने लायी.
यह भी पढ़ें: सड़क पर उतरे डीएम, चोरी-छिपे चल रहे स्कूलों को कराया बंद, डीईओ को दिया कार्रवाई का आदेश
कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील
इस सबंध में मोहम्मद शोएब खान ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है. जिसमें अभी लखीसराय रेलवे पुल, बालिका विद्यापीठ और जमुई मोड़ के पास मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना काल में सभी कोविड19 गाइडलाइन का पालन जरूर करें.
यह भी पढ़ें: सड़क पर उतरे डीएम, कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों का काटा चालान
यह भी पढ़ें: दलितों की फरियाद सुन डीएम ने की दबंगों पर कार्रवाई, 24 घंटे के भीतर नाला निकासी समस्या दूर