बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः मोहडीह गांव के तालाब में एक बच्चे का मिला शव - हलसी के एक पोखर में मिला बच्चे का शव

मोहडीह गांव के तालाब में एक बच्चे का शव मिला है. 26 जनवरी से ही बच्चा गायब था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. हलसी थाना के अंतर्गत मोहडीह गांव के निवासी श्रवण ठाकुर का पुत्र का शव दो दिन बाद तालाब से मिला है.

रोते बिलखते परिजन
रोते बिलखते परिजन

By

Published : Jan 29, 2021, 10:20 PM IST

लखीसराय: लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर पंचायत के मोहडीह गांव में एक बच्चे का शव मिला है. जानकारी के अनुसार उक्त बच्चा 26 जनवरी से ही गायब था. दरअसल मोहडीह गांव निवासी श्रवण ठाकुर का इकलौता पुत्र 26 जनवरी से ही घर के समीप से गायब था. जिसकी लाश आज गांव के तालाब से बरामद की गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि बच्चे को मारकर तालाब में फेंक दिया गया है. जबकि पुलिस को मौत का कारण तालाब में डूब जाना लग रहा है.

उचित न्याय का दिया आश्वासन
मृत परिवार से मिलकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, मुखिया प्रतिनिधि, शिक्षक दासो रविदास ने परिवार को उचित न्याय के साथ-साथ सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर मसूदन महतो, रामजी यादव, अरमान खान, उप मुखिया बबलू कुमार ने मृत परिवार को ढांढस बंधाया. फिलहाल कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार सहायता राशि दी गई है. वहीं हलसी जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने अपने वरीय पदाधिकारी से सहायता हेतु बात की.

रोते-बिलखते परिजन

ये भी पढ़े- बेहोशी की हालत में आरोपी का लिया गया अंगूठे का निशान, भागलपुर पुलिस पर गंभीर आरोप

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस संबध में हलसी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिन्हा ने फोन पर बताया कि पिछले दो दिन पूर्व मोहडीह निवासी श्रवण कुमार के द्वारा अपने पुत्र की गुमशुदगी के लिए आवेदन दिया था. पुलिस के द्वारा जांच का अनुंसधान किया जा रहा था. पुलिस ने कहा, बच्चा मोहडीह गांव में नहाने गया होगा. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी होगी. दो दिन के बाद शव ऊपर हुआ है. जिसे लखीसराय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details