बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः दो दिवसीय किऊल महोत्सव की शुरुआत, पूर्व मंत्री नीरज कुमार हुए शामिल - kiul festival organized in lakhisarai

15 सालों से लगातार मनाए जा रहे दो दिवसीय किऊल महोत्सव का शुभारंभ जेडीयू नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने किया. इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

किऊल महोत्सव
किऊल महोत्सव

By

Published : Jan 23, 2021, 3:07 PM IST

लखीसरायः 15 सालों से मनाया जा रहे दो दिवसीय किऊल महोत्सव की शुरुआत केकेआर मैदान में हुई. जिसका शुभारंभ जेडीयू नेता और बिहार सरकार के पूर्वमंत्री नीरज कुमारने किया इस दौरान तमाम समाजसेवी, भक्त और कन्याएं मौजूद रहीं.

देखें रिपोर्ट

15 साल से मनाया जा रहा किऊल महोत्सव
लखीसराय में 15 सालों से लगातार दो दिवसीय किऊल महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन केकेआर के मैदान में किया जा रहा है. इस वर्ष इसका शुभारंभ बिहार के पूर्वमंत्री नीरज कुमार नारियल फोड़ कर किया. इस मौके पर केकेआर मैदान से 1008 कुमारी कन्याओं ने बालिका विद्यापीठ स्कूल सड़क संपर्क मार्ग से होकर 7 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा निकालकर किऊल मां दुर्गा देवी मंदिर में पहुंचकर समापन किया.

किऊल महोत्सव

संध्या 7:00 बजे मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आरती के समय प्रशासन मौजूद रहेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. दूसरे दिन मंदिर में पूजा अर्चना करके मुंबई के सुपर स्टार गीतकार सोनू कुमार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.-नवल कुमार,मंदिर के अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-CM नीतीश ने बिहार का पहला बर्ड फेस्टिवल 'कलरव' का किया शुभारंभ, कहा- यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं

पर्यटन स्थल के रूप में पहचान की मांग
इस दौरान जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि लोगों ने पर्यटन स्थल के रूप में इसकी पहचान की मांग की है. जिसे हम सरकार के संज्ञान में लाकर राजस्व विभाग को पहुंचाने का काम करेंगे. तब मंदिर की पहचान पर्यटन के रूप में होगी. भक्तों ने मां दुर्गा के प्रति सच्ची श्रद्धा दिखाई है. जिस तरह विगत 15 साल से कार्यक्रम हो रहा है, आगे भी तय सीमा के अंदर कार्यक्रम का आयोजन होता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details