लखीसराय: जिले के कबैया थाना क्षेत्र के नया बाजार दाल पट्टी स्थित मानसिंहा पैन में अपहृत व्यवसायी मंसूर साह का शव मिला. इसकी खबर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने कई घंटों तक मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में कबैया थाना, टाउन थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को काफी समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
पुलिस पर ईंट पत्थर से किया हमला
परिजन पुलिस के समक्ष हत्या के इंसाफ की बात कह रहे थे. सड़क पर लगा जाम छुड़ाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस बीच आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर कई बार ईंट पत्थर से हमला भी किया.
19 दिनों से लापता था व्यवसायी
बता दें कि 19 दिनों से लापता व्यवसायी मंसूर साह का कोई पता नहीं चल रहा था. जबकि इस घटना की सूचना कबैया थाना को दे दी गयी थी. उसी दिन सीसीटीवी फुटेज भी थाने को सौंप दिया गया था. लेकिन पुलिस ने इस मामले को नजरअंदाज करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण सोमवार को 19 दिनों के बाद लखीसराय शहर के मनसिंघा पाइन से अपहृत मंसूर साह का शव बरामद हुआ.
सड़क जाम किए आक्रोशित लोग और एएसपी मनीष कुमार का बयान शव मिलने से इलाके में सनसनी
स्थानीय लोगों के अनुसार आवारा जानवर शव को खा रहे थे. उसमें से बदबू आ रही थी. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लखीसराय एएसपी मनीष कुमार ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई
एएसपी मनीष कुमार ने कहा कि 19 दिनों से लापता व्यवसाी मंसूर साह का शव एक पैन से बरामद किया गया है. पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जा रही थी तभी परिवार वालों ने शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है