बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना से अपहृत बच्चा लखीसराय से बरामद, जानिए साजिश रचने वाले की कैसे खुली पोल

पटना से अपहृत सात वर्षीय बच्चे को पुलिस ने लखिसराय से बरामद कर लिया है. अपहरण करने वाला कोई और नहीं, बल्कि किरायेदार ही था. जानें अपहरण की साजिश रचने वाले की कैसे खुली पोल.

lakhisarai
lakhisarai

By

Published : May 14, 2021, 3:45 PM IST

लखीसराय: पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र से मकान मालिक के सात साल के बेटे का अपहरण कटिहार के एक युवक ने कर लिया था. लखीसराय जिले की पीरी बाजार थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मनियारचक गांव से अपहृत बच्चे के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है.

घुमाने के बहाने बच्चे का अपहरण
इस संबंध में लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि बीते 12 मई को कटिहार जिला निवासी मनोज मंडल नामक जो अपहृत बालक के पिता सुजीत कुमार के घर मे किराये पर करीब 3 वर्ष से रह रहा था और वह राजमिस्त्री काम करता है. अचानक 12 मई को बालक कृष्णचित कुमार को बाहर घुमाने के बहाने ले गए और बहला फुसला कर बच्चे को ट्रेन में बिठा कर लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के अभयपुर पहाड़ी के निकट गौशाला के लाकर कमरे में बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें:भारत में करीब 995 रुपये में मिलेगी स्पूतनिक वी वैक्सीन
बता दें कि अपहरणकर्ता मनोज मंडल का पीरीबाजार के मानियरपुर गांव में रिश्तेदारी है. आरोपी ने बच्चे को बहला फुसलाकर पीरीबाजार के इलाके में लेकर आया था. बच्चे के लापता होने पर स्वजनों ने इसकी सूचना स्थानीय अगमकुआं थाना को दी. छानबीन के दौरान ये पता चला कि मनोज बच्चे को लेकर पीरी बाजार थाना क्षेत्र के मनियारचक में है. तत्काल इसकी सूचना पीरी बाजार थाना को दी गई. इसके बाद यह कार्रवाई की गई और बच्चे को बरामद कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details