लखीसराय: जिले के स्नेही आर्ट्स भवन में हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता रामबालक सिंह ने की. इस कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध साहित्यकार नामवर सिंह के निधन एवं भारतीय शहीदों के सम्मान में शोक संवेदना तथा 2 मिनट का मौन रखा गया.
शहर के जाने-माने प्रसिद्ध साहित्यकार और कवि दशरथ महतो की लिखित पुस्तक 'बचाओ पानी' का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित कवियों ने विचार-विमर्श कर काव्यपाठ किया. कवि रामबालक सिंह ने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि चल रहा वो चादर तान के, घटक मोर करते रहते हैं, भारत में इंसान के. वहीं प्रोफेसर राजेंद्र कंचन ने अपनी कविताओं के माध्यम से पाकिस्तानी आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने का संदेश दिया.