लखीसराय: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार सीएए के विरोध में लगातार सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसको लेकर लखीसराय में उन्होंने सभा को संबोधित किया. जिसमें एक युवक की ओर से कन्हैया पर चप्पल फेंकी गई. इसपर कन्हैया ने कहा कि अगर चप्पल मेरे पास आता तो मैं रख लेता, मैं चप्पल ही पहनता हूं.
दरअसल, 27 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में कन्हैया कुमार विशाल जनसभा करने जा रहे हैं. जहां वे सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ सरकार पर हमला बोलेंगे. इसको लेकर कन्हैया जिले में सभा कर लोगों को पटना की सभा में आने का आमंत्रण दे रहे हैं.