बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कन्हैया का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- देश में 'दलाल संस्कृति' का है बोलबाला - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लखीसराय भाकपा के अग्रणी नेता प्रो.राज नंदन सिंह के 35 वें शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव दामोदरपुर में मूर्ति का अनावरण किया गया. इसमें सीपीआई नेता कन्हैया कुमार शामिल हुए.

कन्हैया कुमार

By

Published : Nov 18, 2019, 9:45 PM IST

लखीसराय:सीपीआई नेता कन्हैया कुमार सोमवार को लखीसराय पहुंचे. यहां उन्होंने प्रो.राज नंदन सिंह के 35वें शहादत दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने दामोदरपुर में मूर्ति का अनावरण किया. कन्हैया कुमार ने अपने भाषण में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार पर गरीब जनता को लूटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है. वो बेवजह के मुद्दों को तूल देकर लोगों को वास्तविक मुद्दे से भटका रही है. कन्हैया ने नरेंद्र मोदी की सरकार को हर क्षेत्र में फेल कहा.

कन्हैया ने प्रो.राज नंदन सिंह को किया माल्यार्पण

मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे कन्हैया कुमार
लखीसराय भाकपा के अग्रणी नेता प्रो.राज नंदन सिंह के 35 वें शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव दामोदरपुर में मूर्ति का अनावरण किया गया. इस शहादत दिवस कार्यक्रम में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. मोदी सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि आज रोजगार की समस्या चरम पर है.

लखीसराय पहुंचे कन्हैया कुमार

यह भी पढ़ें:RJD ने सुशील मोदी को बताया नीतीश का प्रवक्ता, कहा- लालू यादव के नाम पर चला रहे हैं राजनीति

'बुलेट ट्रेन ढकोसला है'
कन्हैया ने कहा कि देश में लोगों को रेल टिकट नहीं मिल रहा, सालों तक लोग घर नहीं जा पा रहे और मोदी सरकार बुलेट ट्रेन का सपना दिखा रही है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर दिया है. देश में दलाल संस्कृति का बोलबाला हो गया है. बैंक, रेल, टेलीकॉम हर क्षेत्र में निजीकरण हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details