बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः अखंड रामधुनी यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा, मंत्रोच्चारण से माहौल हुआ भक्तिमय - चानन प्रखंड

151 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाल कर धनवह गांव में 72 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ की शुरुआत की गई है. इस यज्ञ में स्थानीय लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

lakhisarai
lakhisarai

By

Published : Jun 19, 2020, 10:55 PM IST

लखीसराय:जिले के चानन प्रखंड क्षेत्र के जानकीडिह पंचायत स्थित धनवह गांव में 72 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को 151 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. शोभा यात्रा पूरे धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. इसमें कन्याओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. शोभा यात्रा के बाद यज्ञ की शुरुआत हुई.

पूजा स्थल से शोभा यात्रा को लेकर कन्याओं ने कई गांव का भ्रमण किया. जिसमें सभी कन्याएं धनवह बेलदरिया, बरारे बन्नू बगीचा गांव का पैदल भ्रमण करते हुए बन्नू बगीचा कैंप स्थित मोरवे जलाशय पहुंची. जलाश्य से कलस में पानी भर कर सभी कन्याएं वापस पूजा स्थल पर पहुंची. शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के द्वारा कन्याओं का स्वागत किया गया.

कलश शोभा यात्रा निकालती कन्याएं

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कलश शोभायात्रा के वापस पूजा स्थल पर पहुंचते ही जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. इस दौरान पंडित कृष्ण देव ने मंत्रोच्चारण के साथ अखंड रामधुनी यज्ञ की शुरुआत की. इस अवसर पर व्रती के रुप में उमेश मंडल व डीपी साव मौजूद रहे. जबकि इस अवसर पर मुकेश मंडल, पप्पू कुमार, बुलबुल वर्मा, सुरेश तांती, सतीश मंडल, रवि तांती, त्रिभुवन वर्मा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details