बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय : वैदिक मंत्रोच्चार के साथ BJP के नए कार्यालय में हुआ प्रवेश - JP Nadda inaugurates BJP office in Lakhisarai

लखीसराय में बने बीजेपी के हाईटेक कार्यालय का जेपी नड्डा ने उद्घाटन किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इसका उद्घाटन पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम किया.

Breaking News

By

Published : Feb 22, 2020, 11:12 PM IST

लखीसराय: जिले में बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालय में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गृह प्रवेश किया गया. सबसे पहले गौ माता को कार्यालय भवन में प्रवेश करा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भवन में एंट्री ली. इसके बाद कार्यालय में भगवान श्री सत्यनारायण की पूजा अर्चना हुई. वहीं, राजधानी पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया.

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, भाजपा की प्रदेश मंत्री पिंकी कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष देवानंद साहू, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव और नगर अध्यक्ष अमरजीत प्रजापति ने संयुक्त रूप से भगवान श्री सत्यनारायण पूजा अर्चना की. वहीं, बिहार दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यालय का उद्घाटन होते ही सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी.

बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन

यहां से होगा चुनावी शंखनाद- विजय कुमार
लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से विधायक और बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए आज शुभ दिन है. आज से बीजेपी के प्रधान कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ कर दिया गया है. अब इसी भाजपा कार्यालय से आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया जाएगा.

कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
बीजेपी की प्रदेश मंत्री पिंकी कुशवाहा ने कहा कि आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम कार्यालय का विधिवत उद्घाटन कर दिया है. आज हम तमाम भाजपाइयों ने विधिवत वैदिक मंत्र उच्चारण कर पूजा की है. कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details