लखीसराय: जिले में जदयू कार्यकर्ताओं ने 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने मानव श्रृंखला को लेकर पूर्वाभ्यास किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने इसमें अधिक से अधिक लोग शामिल हो सकें, इसको लेकर भी रणनीति तय की.
लखीसराय: मानव शृंखला की तैयारियों को लेकर JDU ने की बैठक - जल जीवन हरियाली योजना
19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को लेकर जदयू के कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की.
![लखीसराय: मानव शृंखला की तैयारियों को लेकर JDU ने की बैठक Lakhisarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5744920-thumbnail-3x2-ppp.jpg)
जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश पर जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति और दहेज उन्मूलन को लेकर आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला आयोजित की जाएगी. उन्होंने इस मौके पर मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की, ताकि ये सफल हो सके.
मानव श्रृंखला को लेकर जदयू ने बुलाई बैठक
जिला परिषद अध्यक्ष रामा शंकर शर्मा ने कहा कि जिले में कुल 260 किलोमीटर जदयू कार्यकर्ता मानव श्रृंखला में हाथ से हाथ जोड़कर खड़े रहेंगे. इसके लिए जदयू के सभी प्रखंड अध्यक्ष प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई है. इसमें ये निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति और सामाजिक कुरीतियों को इस मानव श्रृंखला के माध्यम से दूर करने का संदेश दिया जा सके.