बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: JAP ने किसान विरोधी नीतियों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा - जन अधिकार पार्टी ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने किसान विरोधी नीतियों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष दिवेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार खेती को अमीरों के हाथों गिरवी रखने वाला कानून बना दिया है.

jap supremo pappu yadav burnt effigy of central government
प्रधानमंत्री का फूंका गया पुतला

By

Published : Sep 21, 2020, 3:57 PM IST

लखीसराय:जन अधिकार पार्टी(जाप) सुप्रीमो पप्पू यादव ने किसान विरोधी नीतियों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को भी पप्पू यादव ने सभी जिला मुख्यालयों पर पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंके जाने की घोषणा की थी. वहीं आज पीएम मोदी का पुतला फूंका गया. इसके साथ ही पार्टी ने केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत भी की.

खेती को अमीरों के हाथों में रखा गया गिरवी
जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष दिवेश कुमार के नेतृत्व में शहीद द्वार के पास प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने नया बिल लाकर किसानों के साथ वादाखिलाफी की है. उन्होंने इसे खेती को अमीरों के हाथों गिरवी रखने वाला कानून बताया. इस कानून के लागू होने से कृषि क्षेत्र भी पूंजीपतियों या कॉरर्पोरेट घरानों के हाथों में चला जाएगा. इसका नुकसान किसानों को झेलना होगा और किसान अपने ही खेत में बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएंगे.

कई लोग रहें मौजूद
दिवेश कुमार ने कहा कि अभी के दौर में किसान को अपनी फसल का मूल्य निर्धारित करने का हक है. लेकिन अगर यह कानून आता है तो उनका यह हक छीन जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details