बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आईटीबीपी जवान अभिराज कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, नम आखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि - Suryagarha Block Khemtarni

ITBP jawan Abhiraj Kumar का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके गांव पहुंचा, वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आखें उन्हें देखकर नम हो गईं. इस दौरान अभिराज शहीद अमर रहें के नारे भी लगाए गए. आईटीबीपी जवान अभिराज कुमार ने जम्मू-कश्मीर में हुए भीषण बस हादसे में अपनी जान गंवा दी थी.

शहीद जवान अभिराज कुमार का पार्थिक शरीर
शहीद जवान अभिराज कुमार का पार्थिक शरीर

By

Published : Aug 18, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 10:25 AM IST

लखीसरायः जम्मू-कश्मीर में हुए भीषण बस हादसे में शहीदहुए आईटीबीपी जवान अभिराज कुमार (Abhiraj Kumar Dead Body Reached In Lakhisara) का पार्थिव शरीर कल देर रात लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड खेमतरनी (Suryagarha Block Khemtarni) पहुंचा. जहां काफी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए जमा हुए. आईटीबीपी के काश्मीर से आए जवानों और लोकल पुलिस ने उन्हें गोर्ड ऑफ आनर्र दिया. शहीद अभिराज कुमार की शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंःजम्मू कश्मीर ITBP बस हादसे में बिहार के लाल अभिराज कुमार शहीद

परिवार चलाने वाले अकेले सदस्य थे अभिराजः इस मौके पर मौजूद शोकाकुल परिवार वालों ने कहा कि दो दिन पुर्व ही जम्मू काश्मीर में एक बस दुर्घटना में मौत हो गई है. अभिराज अपनी ड्यूटी करके कई जवान के साथ वापस लौट रहे थे. इसी दौरान घने जंगल के पास बस पलट गई जिसके बाद दुर्घटना मे छः जवानों की मौत हुई है. अभिराज ने हेड कांस्टेबल के रूप में पिछल 2019 को अपना पद भार संभाला था और यह अपने परिवार को संभालने वाले अकेले सदस्य थे. इनकी एक छोटी बहन और भाई के अलावे माता पिता भी हैं. अभिराज के भाई जितेन्द्र ने बताया कि तीन महीने पहले अभिराज घर आए थे. हादसे पहले उन्होंने अपनी मां से बात कर हालचाल जाना था.

"ये काफी दुख का समय है, सभी लोग मर्माहत हैं दुखी हैं. परिवार वालों को इश्वर सहन शक्ति दे और शहीद की आत्मा को शांति मिले. उपर वाले की इच्छा जो होती है वही होता है, हम आप कुछ नहीं कर सकते. हम सब परिवार वालों के साथ हैं. शहीद अभिराज के नाम पर विधायक फंड से एक शहीद स्मारक बनाया जाएगा"- पहलाद यादव, विधायक, सूर्यगढ़ा

अभिराज के दोस्तों में भी मायूसीः बता दें कि 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में आईटीबीपी जवानों को लेकर बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी. तभी ब्रेक फेल होने के चलते बस खाई में गिर गई. इस बस में 39 जवान सवार थे. इनमें से 37 जवान ITBP के थे, जबकि 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे. आईटीबीपी के डीजी एसएल थाओसेन ने कहा कि हादसे में हमारे सात जवानों की जान चली गई है. जिनमें लखीसराय के जवान अभिराज कुमार ने भी अपनी जान गंवा दी. वहीं इस दुखद हादसे के बाद अभिराज के दोस्तों में भी मायूसी है. अभिराज के दोस्तों ने बताया कि वो काफी मिलनसार थे, तीन महीने पहले घर आए थे. पुरानी यादें ताजा कर वे भी भावुक हो गए थे. शहीद की अंतिम यात्रा में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी के अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में ITBP का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सात जवान शहीद


Last Updated : Aug 18, 2022, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details