लखीसरायःबिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से दुर्व्यवहार के आरोपी लखीसराय के डीएसपी रंजन कुमार का ट्रांसर्फर (DSP Ranjan Kumar Transferred From Lakhisarai) मोतिहारी जिले के अरेराज अनुमंडल कर दिया गया था. उनकी जगह पर 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी सैयद इमरान मसूद को लखीसराय के डीएसपी की जिम्मेदारी मिली थी. सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को निवर्तमान डीएसपी रंजन कुमार से पद ग्रहण (IPS Syed Imran Masood Took Charge As DSP Lakhisarai) कर लिया. इस अवसर पर रंजन कुमार ने सैयद इमरान मसूद को बुके देकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- हटाए गए विधानसभा अध्यक्ष से दुर्व्यवहार के आरोपी लखीसराय के DSP रंजन कुमार
नए डीएसपी सैयद इमरान मसूद ने की बैठकः नए डीएसपी सैयद इमरान मसूद ने चार्ज लेने के बाद अनुमंडल के थानाध्यक्षओं और सर्किल इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीएसपी सैयद इमरान मसूद ने अधिकारियों से परिचय लिया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं डीएसपी के रूप में आईपीएस अधिकारी के योगदान से इलाके के लोगों में काफी उम्मीद है, वहीं थानाध्यक्ष काफी सतर्क नजर आ रहे हैं.
मौके पर पूर्व डीएसपी रंजन कुमारः चार्ज देने के बाद लखीसराय के पूर्व डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि लखीसराय नगर वासियो के लोगों को सुनहरा अवसर मिला है. जिस तरह हमने इलाके में काम किया, उसी तरह लखीसराय के नये पदाधिकारी तमाम लोगों की शिकायतों को दूर करेंगे. वहीं नए डीएससी इमरान मसूद इस अवसर पर बोले कि इलाके के लोगों की शिकायतों को सुना जायेगा और उसे हल करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. इसके लिए फोन और कार्यालय में 24 घंटे आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगं.
क्यों विवादों के केंद्र में हैं लखीसराय से हटाये गये डीएसपीः बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का विधानसभा क्षेत्र लखीसराय है. डीएसपी रंजन कुमार पर आरोप है कि लखीसराय दौरे के दौरान उन्होंने अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ बदसलूकी की. इस पर विधानसभा अध्यक्ष की ओर से अवमानना का मामला आने के बाद पुलिस विभाग ने अपने स्तर से जांच शुरू की.
वहीं कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बदसलूकी मामले को सदन के विशेषाधिकार समिति के पास जांच के लिए भेज दिया गया. वहीं इस मामले में राज्य सकरार की ओर से पुलिस मुख्यालय की ओर से जांच जारी है. इसी बीच बिहार विधान सभा में बीजेपी विधायकों की ओर से लखीसराय में लॉ एंड ऑडर और डीएसपी रंजन कुमार पर अलग-अलग सवाल लगातार सरकार से पूछे जा रहे थे. इस पर सीएम नीतीश कुमार की ओर से हस्तक्षेप किया गया. इस दौरान अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और सीएम नीतीश कुमार के बीच काफी कहासुनी सदन के भीतर देखने को मिली थी.