बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अग्निपथ स्कीम प्रोटेस्ट के दौरान विक्रमशीला एक्सप्रेस जलाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ जांच तेज - किउल रेल डीएसपी इमरान परवेज

लखीसराय में अग्निपथ स्कीम प्रोटेस्ट के दौरान विक्रमशीला और जनसेवा एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया गया था. इस मामले की जांच तेजी से की जा रही है. इसके लिए किउल रेल डीएसपी इमरान परवेज ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और होटल संचालकों से मीटिंग की. पढ़ें पूरी खबर....

अग्निपथ विरोध के दौरान जलाए गए ट्रेनों की जांच तेज
अग्निपथ विरोध के दौरान जलाए गए ट्रेनों की जांच तेज

By

Published : Aug 17, 2022, 5:13 PM IST

लखीसराय: बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध (Agnipath Scheme Protest) में जमकर हंगामा हुआ था. उपद्रवियों ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया था. लखीसराय रेलवे स्टेशन पर भी बीते 17 जून को उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर विक्रमशीला और जनसेवा एक्सप्रेस (Fire In Vikramshila Express) को आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में 45 लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. वहीं अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए रेल पुलिस ने कवायद तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें:अग्निपथ स्कीम प्रोटेस्ट में सामने आया नक्सली कनेक्शन, हार्डकोर नक्सली मनश्याम गिरफ्तार

किउल रेल डीएसपी ने की बैठक:किउल रेल डीएसपी इमरान परवेज (Rail DSP Imran Parvez) ने बुधवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. जिसमें प्रतिनिधियों से घटना में शामिल आरोपियों की पहचान और लूट गए सामान की बरामदगी के लिए सहयोग करने की अपील की. उन्होंने होटल संचालकों से बिना जांच पड़ताल के रूम किराया पर नहीं देने की अपील की है. बता दें कि ट्रेनों में आग लगाने के इस मामले में एक हजार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जिनमें से 45 लोग पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:अग्निपथ स्कीम के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया विश्वविद्यालय में की तालाबंदी

मामले में चल रही तेजी से जांच:किउल रेल डीएसपी ने बताया कि विक्रमशीला और जनसेवा एक्सप्रेस जलाने के मामले में जांच तेजी से चल रही है. अनसुंधान में सहयोग के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी थी. उन्होंने कहा कि लूट गए सामान का भी पता लगाया जा रहा है. स्थानीय लोग सहयोग करेंगे तो आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे. सूचना देने के लिए कोई भी मेरे मोबाइल पर फोन या वाट्स एप कर सकता है. सूचना देने वाले का नाम गोपनिय रखा जाएगा, ताकि उन्हें कोई खतरा ना हो.

हंगामा के दौरान एक की हुई थी मौत: गौरतलब है कि अग्निपथ प्रोटेस्ट के दौरान प्लेटफार्म पर खड़ी विक्रमशीला एक्सप्रेस और आउटर सिंगल पर जनसेवा एक्सप्रेस की कई बोगियां जलकर राख हो गयी थी. इसी हादसे के दौरान जनसेवा एक्सप्रेस में बुखार से कांप रहे एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी थी. उपद्रवियों ने रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अलावा यात्रियों के सामान भी लूट लिए थे. यह सभी मामले आरपीएफ और जीआरपी के थाने में दर्ज है. जिसकी जांच का नेतृत्व किउल रेल डीएसपी कर रहे है.

बैठक में विशेष रूप से आरपीएफ इस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह, झाझा सर्किल इस्पेक्टर नसीम कुमार और जनप्रतिनिधियों में वार्ड पार्षद में गोतम कुमार, कमली देवी, रंजीत राम सहित अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details