लखीसरायः बिहार इंटर की परीक्षा (Bihar Inter Exam 2022) शुरू हो चुकी है. पहले दिन गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई. लखीसराय के 25 केंद्रों पर परीक्षा (Intermediate Exam in Lakhisarai) हुई, जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. परीक्षा शुरू होने से पहले और बाद में सड़कों पर छात्रों संग उनके अभिभावकों की भारी भीड़ देखी गई. इस परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर जिला प्रशासन का सख्त पहरा देखने को मिला.
यह भी पढ़ें- सारणः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटर की परीक्षा, जिले में बनाए गए 73 केंद्र
लखीसराय जिले में इंटर की परीक्षा का पहला दिन कदाचार मुक्त रहा. जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर रहे तो दूसरी तरफ इस परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर जिला प्रशासन का सख्त पहरा देखने को मिला. बता दें कि इस परीक्षा को कदाचार मुक्त करने को लेकर लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, उप समाहर्ता एस प्रेमलता सहित अन्य प्रखंड के विकास पदाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर निरीक्षण करते दिखे.