लखीसराय: सूर्यगढ़ा में हुई इंटर की परीक्षा की शुरुआत, प्रशासन की ओर से किये गए व्यापक इंतजाम - लखीसराय में हुूई इंटर की परीक्षा की शुरुआत
कोरोना के बीच इंटर की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा के 4 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है. जहां 2,689 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
सूर्यगढ़ा में हुई इंटर की परीक्षा की शुरुआत
By
Published : Feb 1, 2021, 7:43 PM IST
लखीसराय:वैश्विक महामारी कोरोना के बीच इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है. इंटर की परीक्षा को लेकर लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में 4 केंद्र बनाए गए हैं. जहां 2,689 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
परीक्षार्थियों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग वहीं, कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गए हैं. साथ ही तमाम केंद्रों पर छात्र-छात्राओं के केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके साथ छात्र-छात्राओं को सैनिटाइज भी किया गया.
डीईओ ने दी जानकारी इस संबंध में डीईओ संजय कुमार ने बताया कि आज से सूर्यगढ़ा में इंटर की परीक्षा की शुरुआत हो गई है. परीक्षा केंद्रों पर लगातार मजिस्ट्रेट के द्वारा जायजा लिया जा रहा है. साथ ही शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.