लखीसराय: जिले के उद्योग विभाग के आला अधिकारी उदय कुमार सिन्हा के निर्देश पर सोमवार को लगभग 10 यूनिट को रोजगार दिया गया. उद्योग विस्तार पदाधिकारी अजीत तिवारी के देखरेख में 100 से अधिक मजदूरों को रोजगार दिया गया.
लखीसराय: उद्योग विभाग ने 100 मजदूरों को दिया रोजगार - लखीसराय
जिले के उद्योग विभाग के आला अधिकारी उदय कुमार सिन्हा के निर्देश पर सोमवार को लगभग 10 यूनिट को रोजगार दिया गया.
इस संबंध में अन्वेषण पदाधिकारी कुमार सिंह ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जिले में प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने को लेकर 12 उद्योग के लक्ष्य में 10 उद्योग लक्ष्य को पूरा किया गया. जिसमें खासकर नव परिवर्तन क्लस्टर योजना के तहत उद्योग सामूहिक इकाई में हर यूनिट में 10 लोगों को रोजगार दिया गया. इस तरह 100 से अधिक प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलने का अवसर प्राप्त हुआ.
युवाओं में दिखा उत्साह
बता दें कि इस यूनिट योजना में रेडीमेड कपड़े व्यवसाय की फैक्ट्री, सीमेंट की फैक्ट्री सहित अन्य फैक्ट्रियों को लेकर युवाों में उत्साह देखा गया. इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग विभाग उदय शंकर प्रसाद सिंहा, उद्योग विस्तार पदाधिकारी अजीत तिवारी, अनिल कुमार , टेक्निकल लिपिक रंजीत कुमार, एंड डीसी रामाशीष प्रसाद, राजीव रंजन, प्रसाद, एडीजीसी डिविजनल लिपिक दिनेश कुमार, परिचारी जयराम सिंह और देवकी नंदन राय मौजूद थे.