बिहार

bihar

मंत्री नीरज कुमार से मिले भारतीय पत्रकार संघ के सदस्य, ज्ञापन सौंपकर रखी मांग

By

Published : Aug 4, 2019, 1:46 PM IST

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश इकाई के सदस्यों ने बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.

भारतीय पत्रकार संघ के सदस्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार के साथ

लखीसराय: जिला में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने शनिवार को लखीसराय जिला अतिथि गृह में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार से मुलाकात की. इसके बाद एसोसिएशन ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मंत्री को ज्ञापन सौंपा.

भारतीय पत्रकार संघ के सदस्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार के साथ

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ज्ञापन
आए दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं. इसको देखते हुए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश इकाई के सदस्यों की एक टीम बिहार सरकार की सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार से मिले. इसका नेतृत्व बिहार प्रदेश के महासचिव विश्वनाथ कुमार गुप्ता ने किया. इस संगठन के प्रदेश महासचिव सनोबर खान, मनीष कुमार फैयाज आलम, संतोष कुमार पांडे सहित दर्जनों सदस्यों ने मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा.

मंत्री नीरज कुमार और भारतीय पत्रकार संघ के सदस्य

ये हैं मांगें:
⦁ पत्रकारों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
⦁ पत्रकारों को धमकाने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
⦁ पत्रकारों का जीवन बीमा सरकार करवाए.
⦁ बिहार सरकार की ओर से मान्यता प्राप्ति के लिए प्रक्रिया को सरल किया जाए.
⦁ आवासहीन पत्रकारों को आवास मुहैया हो.
⦁ पत्रकार पेंशन स्कीम को आजीवन हर महीने मिलने वाली राशि को 5000 से बढ़ाकर 10000 किया जाए.
⦁ बिहार सरकार अधिमान्यता संबंधी 18 साल पुराने नियमों को संशोधित कर ब्लॉक और तहसील स्तर पर पत्रकारों को अधिमान्यता देने की घोषणा कर सम्मानित करें.
⦁ बिहार के सभी सेवानिवृत्त पत्रकारों को मानक अधिमान्यता का तोहफा दिया जाए. सरकार पत्रकारों के प्रति संवेदनशील रहे.

'नियुक्ति पत्र है जरुरी'
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजादी के 72 सालों के बाद पत्रकार सम्मान पेंशन और पत्रकार बीमा योजना का आदेश दिया है. इसपर कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि आप सभी अपने मीडिया हाउस से बात कर अपना अनुबंध या नियुक्ति पत्र लेना चाहिए. सरकार के मानकीकरण के अनुसार मीडिया हाउस से आपका नियुक्ति पत्र और अनुभव पत्र दोनों आपके पास होने चाहिए. तभी आप इसका लाभ ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details