लखीसराय: बिहार के लखीसराय सदर अस्पताल में जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन (Inauguration of Pathology in Lakhisarai) किया. जहां सभी का 24X7 निशुल्क जांच होगा. इस पैथोलॉजी सेंटर के खुल जाने से जिले के लोगों को जांच करवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-चार राज्यों में जीत पर CM नीतीश ने PM मोदी को दी बधाई, मणिपुर में JDU के प्रदर्शन से दिखे गदगद
वहीं, पैथोलॉजी सेंटर के उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है. जिसमें ब्लड बैंक, मरीजों को मिलने वाली दवाएं, ऑक्सीजन प्लांट, पीटी व सीटी स्कैन की व्यवस्था है. आज पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ किया गया है. यहां कंपलीट ब्लड जांच निशुल्क दी जाएगी. यहां 24 घंटे सारी जांचे होगी.