बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घरेलु विवाद में पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक कर आरोपी फरार

लखीसराय में आपसी झगड़ें में पति ने पत्नी की लाठी-डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी.

परिजन

By

Published : Mar 5, 2019, 9:59 AM IST

लखीसराय: जिले के टाउन थाना क्षेत्र के मनकट्ठा गांव में घरेलू विवाद में हत्या खबर आ रही है. आपसी झगड़ें में पति ने पत्नी की लाठी-डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को मनकट्ठा रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. मृतका की पहचान सरिता देवी के रुप में हुई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी.

आरोपी पति हत्या के बाद से है फरार
परिजनों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से दोनों पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. कई बार पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शराब पीने का मामला थाना में भी मामला दर्ज कर दिया था. इससे विवाद और भी गहरा गया. देर रात दोनों में झगड़े के दौरान मारपीट हुई और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. आरोपी पति जीवन मंडल फरार बताया जा रहा है.

परिजन

मामले की जांच जारी
मृतका की 3 साल की एक बेटी और डेढ़ साल का एक बेटा है. मामले में लखीसराय जीआरपी पुलिस ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मामले में जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details