बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: घर में सोते समय पति-पत्‍नी की हत्‍या - etv live

लखीसराय में सोए हुए अवस्था में अज्ञात अपराधियों ने पति और पत्नी की हत्या कर दी. हत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है. मृतक पेशे से टीचर थे और दस साल पहले रिटायर हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सोते समय पति-पत्नी की हत्या
सोते समय पति-पत्नी की हत्या

By

Published : Nov 10, 2021, 2:12 PM IST

लखीसराय:बिहार के लखीसराय में सोए अवस्था (Crime in Lakhisarai) में पति-पत्नी की अज्ञात अपराधियों (Husband and Wife Murdered in Lakhisarai) ने हत्या कर दी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूर्यगढ़ा की पुलिस और लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लखीसरायः 3 महीने में 168 वाहन जब्त, 57 की नीलामी से 35 लाख रुपये का मिला राजस्व

दरअसल, लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना के रामपुर गांव में दो बुजर्गों की हत्या कर शवो कों कमरे में बंद कर दिया गया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को लोगों ने दी. मौके पर पहुंची सूर्यगढ़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस विभाग ने पटना के फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों की चंगुल से मुक्त हुआ डीलर का बेटा दीपक, शनिवार को हुई थी किडनैपिंग

जिसकी हत्या हुई है, वह पेशे से टीचर थे और दस साल पहले रिटायर हुए हैं. इनका नाम सुरेश सिंह पिता रामलखन सिंह बताया जा रहा है. जबकि पत्नी की भी हत्या की गई है. इनका नाम कतरनी देवी है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि सभी जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कह जा सकता है.

ये भी पढ़ें-एनकाउंटर में मारे गए नक्सली के पास से मिले AK-47 सहित अन्य हथियार, देखकर उड़े होश

पुलिस की मानें तो सुरेश सिंह सूद पर पैसा लगाया करते थे. शायद इसी को लेकर हत्या की गई होगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-लखीसराय में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर

ये भी पढ़ें-बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ तीन कुख्यात गिरफ्तार

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ABOUT THE AUTHOR

...view details