लखीसराय:बिहार के लखीसराय में सोए अवस्था (Crime in Lakhisarai) में पति-पत्नी की अज्ञात अपराधियों (Husband and Wife Murdered in Lakhisarai) ने हत्या कर दी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूर्यगढ़ा की पुलिस और लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-लखीसरायः 3 महीने में 168 वाहन जब्त, 57 की नीलामी से 35 लाख रुपये का मिला राजस्व
दरअसल, लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना के रामपुर गांव में दो बुजर्गों की हत्या कर शवो कों कमरे में बंद कर दिया गया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को लोगों ने दी. मौके पर पहुंची सूर्यगढ़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस विभाग ने पटना के फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों की चंगुल से मुक्त हुआ डीलर का बेटा दीपक, शनिवार को हुई थी किडनैपिंग
जिसकी हत्या हुई है, वह पेशे से टीचर थे और दस साल पहले रिटायर हुए हैं. इनका नाम सुरेश सिंह पिता रामलखन सिंह बताया जा रहा है. जबकि पत्नी की भी हत्या की गई है. इनका नाम कतरनी देवी है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि सभी जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कह जा सकता है.