लखीसराय: उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना अंतर्गत हरिहर नदी के पास भारी मात्रा में शराब बरामद किया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
लखीसराय: उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना अंतर्गत हरिहर नदी के पास भारी मात्रा में शराब बरामद किया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
इस मामले को लेकर उत्पाद विभाग के अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. उन्होंने बताया कि मैं बीते कई दिनों से हरोहर नदी के पास शराब को लेकर गुप्त इनपुट मिल रहे थे. मामले की पुष्टि होते ही उन्होंने पुलिस की एक टीम बनाकर छापा मारा. जिसके बाद मौके से 600 किलो जावा सहित भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया गया.
शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
पुलिस ने बताया कि मौके से बरामद शराब को नदी में बहा कर नष्ट कर दिया गया. जबकि शराब बनाने में उपयुक्त सामान को जप्त कर लिया गया है. उन्होने बताया कि इस दौरान शराब तस्करों को पहले ही पुलिस के आने की भनक लग चुकी थी. जिस वजह से वे मौके से फरार हो चुके थे. उन्होने बताया कि जल्द ही शराब तस्करों की गिरफ्तारी की जाएगी.