बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में नक्सलियों के खिलाफ STF की कार्रवाई, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद - lakhisarai latest news

लखीसराय से एसटीएफ ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद (Explosive found In lakhisarai) किया है. एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया था. पढ़ें पूरी खबर...

एसटीएफ की छापेमारी
एसटीएफ की छापेमारी

By

Published : Jul 14, 2022, 11:20 AM IST

लखीसराय:बिहार के लखीसराय में एसटीएफ ने विस्फोटक बरामद किया (STF Recovered explosive In Lakhisarai) है. जिले के कजरा थाना क्षेत्र में नक्सली जोनल कमांडर के होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही जिला पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर छापेमारी अभियान में जुट गई. इसी छापेमारी में एसटीएफ की टीम ने बड़ी मात्रा में नक्सलियों के गढ़ से हथियार समेत और भी सामान बरामद किया है.


ये भी पढ़ें-मुंगेर के जंगल से भारी मात्रा में कारतूस और आईडी बम बरामद

नक्सली जोनल कमांडर प्रवेश दा के खिलाफ सर्च ऑपरेशन:जिले के कजरा थाना क्षेत्र (Kajra police Station) में बरमसिया गांव से करीब तीन किलोमीटर अंदर कुरवा पहाड़ी पर माओवादी जोनल कमांडर प्रवेश दा और उसके साथ कई नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी और सर्च अभियान चलाया गया था. बिहार एसटीएफ की टीम को नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं.


एसपी ने दी जानकारी: नक्सल एसपी अभियान मोती लाल (Naxal SP Motilal in Lakhisarai) ने बताया कि कजरा के कुरवा पहाड़ी पर जोनल कमांडर नक्सली और सक्रिय वरीय नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. नक्सली प्रवेश दा के साथ और लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. जिसमें कमांडर नारायण कोड़ा, अरविन्द यादव और सुरेश कोड़ा सहित कई नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर सर्च अभियान चलाया गया है. जिसमें उक्त स्थान से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.

विस्फोटक सामग्री बरामद: पुलिस के द्वारा जब्त किए गए सामानों में 15 किलो का एक्सप्लोशिव मैटेरियल, 2 मैनपेक, 1 वायरलेस, हैन्ड डील मशीन, 4 प्रिंटर, 2 स्टेवलाइजर, वायर, 250 पीस रेड प्लेग, वायर एनटिना 4 पीस, नक्सली लिटरेचर और की-बोर्ड शामिल है. इसके अलावे अन्य छोटे सामग्री भी शामिल है. इन सामानों की बरामदी के बाद भी जंगलों मे छापेमारी जारी है.

पढ़ें- जमुई: नक्सलियों ने गुरुड़बाद में लगाया पोस्टर, शिक्षक सहित 17 व्यक्तियों के नाम शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details