बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में होली की धूम, शांति और सद्भावपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा पर्व - holi in lakhisarai

चानन प्रखंड के संग्रामपुर भंडार गांव में धूमधाम से होली मनाई जा रही है. दिन भर रंगो से होली खेली गई. शाम में गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Mar 29, 2021, 7:31 PM IST

लखीसरायःजिले के चानन प्रखंड के संग्रामपुर भंडार गांव में होली पर्व शांति और सद्भावपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. लोगों ने झाल-मंजीरा के साथ गांव में घूम-घूमकर होली के गीतगाए. बच्चे सुबह से ही पिचकारी में रंग भरकर एक दूसरे को सराबोर कर रहे थे. शाम में अबीर खेला जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, तस्वीरें देखकर यादें होंगी ताजा

होली के अवसर पर घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए हैं. जिससे आस-पड़ोस में बांटा भी जा रहा है. लोगों को इस पर्व का इंतजार रहता है. रविवार शाम होलिका दहन के बाद से ही होली का माहौल बनने लगा था. सुबह से ही लोग होली के रंग में रंगे दिख रहे हैं.

संग्रामपुर निवासी रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी लोगों ने जमकर होली खेली. पूरे गांव में घूम-घूमकर फगुआ गाया गया. लोग घरों में पकवान का लुप्त उठा रहे हैं. शाम में अबीर खेला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details