बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Republic Day 2023: लखीसराय के नक्सल प्रभावित इलाकों में हाई अलर्ट, गणतंत्र दिवस को लेकर बढ़ी चौकसी - naxal affected areas in lakhisarai

गणतंत्र दिवस को लेकर लखीसराय के नक्सल प्रभावित इलाकों (naxal affected areas in lakhisarai ) में विशेष चौकसी बरती जा रही है. जिले में हाई अलर्ट का आदेश जारी कर दिया है. हर थाने को अलर्ट पर रखा गया है. कहीं से किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधि की सूचना मिलने पर अविलंब एक्शन लिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 25, 2023, 8:18 PM IST

लखीसराय में गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट

लखीसराय: बिहार कालखीसराय नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इस कारण यहां हर थाने में सभी को हाई अलर्ट (High alert regarding Republic Day in Lakhisarai) रहने का आदेश जारी किया है. सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं जंगल में भी सर्च अभियान तेज कर दिया है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन में लोग व्यस्त रहेंगे. इसको लेकर जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और गांवों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. जहां महत्वपूर्ण कार्यक्रम होना है वहां सुरक्षा व्यस्था कड़ी रखी गई है.

ये भी पढ़ेंः लखीसराय से हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव गिरफ्तार, आजिमगंज पंचायत के मुखिया हत्याकांड सहित कई मामलों में थी तलाश

सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था : शहर के कबैया थाना और नगर थाना भी हाई अलर्ट पर है. इस संबध में नक्सल एसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर बिहार जिला पुलिस बल की तमाम थाने की टीम, एसएसबी और एसटीएफ विशेष चौकसी बरत रही है. खासकर चानन, कजरा और पीरी बाजार में सयुंक्त रूप से सर्च अभियान पिछले एक सप्ताह से चलाया जा रहा है. आपको जानकारी है कि पिछले दिनों नक्सल को लेकर जो अभियान चलया गया है, उसमें कई लोगों को गिरफ्तारी हुई है. पुलिस और नक्सल के साथ बड़ी घटना भी घटित हो चुकी है. इसको लेकर विभिन्न जंगलो में अभियान चलाया गया हैं. इसमें काफी सफलता भी मिली है.

नक्सल प्रभावित सुदूर जंगली इलाकों में भी चल रहा अभियानः खासकर नक्सल प्रभावित इलाके के घने जंगल में छपोमारी चली है. लखीसराय, मुंगेर, जमुई जिला के साथ सीमावर्ती इलाकों में सयुंक्त रूप से सभी के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है. सुदूर जंगल में जहां पुलिस बल के लिए भी जाना बड़ा कठिन होता है, वहां भी अभियान चलाया जा रहा है. हरियादा, मनियाड़ा, बरमसिया में में पिछले दो सप्ताह से आपॅरेशन चलाया रहा था. पिछले सप्ताह ही पुलिस को उपलब्धि मिली है. चानन थाना क्षेत्र के बांसकुंड और शृंगि ऋषि धाम में अभियान चलाया गया है. इस अभियान में जमुई, मुंगेर और लखीसराय की पुलिस शामिल थी. इसके अलावा अभियान में अंतर जिला के सीआरपीएफ बटालियन को भी शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details