बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय से 80 लाख का गांजा बरामद, पूरी रात चलेगी इन दो गांवों में छापेमारी

लखीसराय के दो गांवों में भारी मात्रा में गांजे की तस्करी का खेल चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तकरीबन 80 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस

By

Published : Dec 11, 2020, 10:56 PM IST

लखीसराय: जिले के उत्पाद विभाग को इस महीने की पहली कारवाई में बड़ी सफलता मिली है. विभाग ने पुलिस बल के साथ छापेमारी करते हुए कुल 80 लाख रुपये से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया है. ये गांजा तस्करी किया जाने वाला था.

लखीसराय जिले के पुलिस कप्तान सुषील कुमार और उत्पाद विभाग के अधिकारी को गुप्त सूचना मिला थी कि बड़हिया के गंगासराय और जैतपुर में भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है. लिहाजा, सूचना के आधार पर एसआईटी का गठन कर दोनों गांवों में छापेमारी की गई. दोनों जगहों पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 24 पैकेट गांजा बरामद किया है. पूरा गांजा एक बक्से में भरकर रखा गया था, पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए बक्से को तोड़कर मादक पदार्थ की बरामदगी की है.

बरामद हुआ गांजा

पूरी रात चलेगी छापेमारी
इस सफलता के बाद पुलिस टीम ने और गांजा बरामद होने का शक जाहिर किया है. दोनों गांवों में पूरी रात छापेमारी की जाएगी, ऐसी बात निकलकर सामने आ रही है. इस छापेमारी के दरम्यान उत्पाद विभाग के सुपरिटेंडेंट प्रकाश कुमार, पवित्रा कुमारी और अमित कुमार के आलावा बड़हिया एसएचओ धीरेन्द्र कुमार समेत कई पुलिस कर्मी शामिल रहे.

देखें वीडियो

लखीसराय पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने कहा कि जब्त गांजे की रखाव की जिम्मेदारी तत्काल बड़हिया थाना को दी गयी है. और भी मामले सामने आने की उम्मीद है. कल प्रेस वार्ता के माध्यम से विस्तार में जानकारी दी जाएगी. गांजे की कीमत लगभग लाखों में है. फिलहाल पुलिस की छापेमारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details