बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: CS कार्यालय के सामने स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का धरना, मांगें पूरी करने की अपील - लखीसराय में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ

सिविल सर्जन कार्यालय के सामने बिहार चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा की ओर से धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ

By

Published : Feb 13, 2021, 2:34 PM IST

लखीसराय: जिले के सिविल सर्जन कार्यालय के ठीक सामने बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. यह प्रदर्शन 5 महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने को लेकर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में बाघ ने युवक पर किया हमला, स्थानीय लोगों ने बचाई जान

स्वास्थ्य कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना
स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि मांगों को लेकर कई बार सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया लेकिन अब तक ध्यान नहीं दिा गया है. लिहाजा परेशान सभी कर्मचारी अब धरने पर बैठे हैं.

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का घरना

'लगातार कर्मियों की ओर से मांग की जा रही थी, लेकिन जब तक ऊपर से आदेश नहीं आ जाता है तब तक हम इस मामले में कुछ नही कर सकते हैं. ऊपर के अधिकारी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं'.- आत्मानंद कुमार, सिविल सर्जन

स्वास्थ्य कर्मियों की मांग
बता दें कि स्वास्थ्य कर्मी अर्जित अवकाश स्वीकृत किए जाने की मांग और स्वास्थ्य कर्मियों का अगले आदेश तक वेतन भुगतान रोकने की कार्रवाई वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस मौके संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी, जिला मंत्री अमर के अलावा दर्जनों एएनएम मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details