लखीसराय:बिहार के लखीसराय सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ (Naxal Encounter In Bihar) हुई है. एसएसबी और लोकल पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर हार्डकोर नक्सली श्रीकोड़ा को गिरफ्तार किया (Naxalite Shri Koda arrested) है. सुरक्षाबलों ने कजरा थाना क्षेत्र अतंर्गत काशी टोल जंगल में छापेमारी कर देर रात नक्सली को पकड़ा. बताया जा रहा है श्रीकोड़ा की गिरफ्तारी मुठभेड़ के बाद हुई. पुलिस ने नक्सली के पास से एक इनसास हथियार और कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- AK 56 के साथ 10 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार, एक साथ 7 जवानों की ली थी जान
लखीसराय में पुलिस नक्सली मुठभेड़: मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों का एक बड़ा रेक चलता था. जिसका श्रीकोड़ा सक्रीय सदस्य था. इस संबध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि रात्रि को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में नक्सली का दस्ता जंगल में है, जिसका नेतृत्व श्रीकोड़ा और सुरेश कोड़ा के द्वारा किया जा रहा है. सूचना के बाद ही कजरा, पीरी बाजार लोकल पुलिस, एसटीएफ के संतोष कुमार, एसएसबी कंमाडर तोमर जवानों के साथ एक बैठक की गई.
हार्डकोर नक्सली श्रीकोड़ा गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि रात्रि में ही जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान कई घंटों चले मुठभेड़ के बाद (Police Naxal Encounter In Lakhisarai) श्रीकोड़ा की गिरफ्तारी हुई. जिसके साक्ष्य पर अन्य जगहों पर छापेमारी की गई है. उन्होंने बताया कि सुरेश कोड़ा द्वारा काशीटोला जंगल के पास नक्सलियों की पूरी टीम और हमारे जवानों से मुठभेड शुरू हुई. मौके पर दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड गोली बारी चली. उसके बाद सर्च अभियान चलाया गया.
नक्सलियों के खिलाफ चलती रहेगी कार्रवाई: मौके से 1 इनसास राइफल, 3 मैगजीन, 125 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसके अलावे कई खोखे बरामद किए गए. नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. मुठभेड़ के बाद नक्सली हथियार छोड़कर भाग गये. बता दें कि लखीसराय में श्रीकोड़ा पर अबतक डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. यह भी पता चला है कि श्रीकोड़ा और सुरेश कोड़ा के द्वारा ही जंगल में नक्सलियों की गतिविधि चलती है.