लखीसराय: बिहार के लखीसरया में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार (Hardcore Naxalite Arrested in Lakhisaraya) हुआ है. जिले के कजरा थाना के मुख्य बाजार से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. एसपी मोतीलाल ने बताया कि लगातार चानन के घने जंगलों में छापेमारी कर नक्सलियों के हर गतिविधियों को नकाम करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 6413 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार
मिली जानकारी के अनुसारलखीसराय जिले के कजरा थाना की पुलिस, एसटीएफ और एसएसबी की टीम गुप्त सूचना के आधार पर कजरा बाजार से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान बम बम यादव उर्फ जुलूस यादव के रूप में किया गया है.
गिरफ्तार नक्सली कजरा कांड संख्या 79/21 के मामले में वांछित था. साथ ही सड़क निर्माण कंपनी से रंगदारी एवं वाहन जलाने के मामले में वांछित था. नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं को पुलिस की गतिविधि की हर जानकारी देता था.