ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: कजरा कांड का वांटेड हार्डकोर नक्सली बमबम यादव गिरफ्तार - Lakhisaraya Kajra case

लखीसरया कजरा कांड (Lakhisaraya Kajra case) में वांटेड नक्सली गिरफ्तार कर लिया गया है. कजरा थाना की पुलिस, एसटीएफ और एसएसबी की टीम गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी की है. पढ़िए पूरी खबर..

हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:57 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसरया में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार (Hardcore Naxalite Arrested in Lakhisaraya) हुआ है. जिले के कजरा थाना के मुख्य बाजार से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. एसपी मोतीलाल ने बताया कि लगातार चानन के घने जंगलों में छापेमारी कर नक्सलियों के हर गतिविधियों को नकाम करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 6413 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार

मिली जानकारी के अनुसारलखीसराय जिले के कजरा थाना की पुलिस, एसटीएफ और एसएसबी की टीम गुप्त सूचना के आधार पर कजरा बाजार से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान बम बम यादव उर्फ जुलूस यादव के रूप में किया गया है.

गिरफ्तार नक्सली कजरा कांड संख्या 79/21 के मामले में वांछित था. साथ ही सड़क निर्माण कंपनी से रंगदारी एवं वाहन जलाने के मामले में वांछित था. नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं को पुलिस की गतिविधि की हर जानकारी देता था.

'लगातार चानन के घने जंगलों में छापेमारी कर नक्सलियों के हर गतिविधियों को नकाम करने की कोशिश की जा रही है. वांछित और चिन्हित नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसके दरमियान इसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी है.'- मोतीलाल, एसपी

ये भी पढ़ें-मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, कोरोना संक्रमित से ले रहा ड्यूटी

ये भी पढ़ें-दहेज में बाइक नहीं मिली तो पति ने अपने दोस्त से करवा दिया पत्नी का दुष्कर्म

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details