बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai Crime: तीन साल से फरार नक्सली बजरंगी गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप - लखीसराय नक्सली के खिलाफ

बिहार के लखीसराय में पुलिस ने फरार नक्सली बजरंगी कोड़ा गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बांका जिले के बेलहर में की. नक्सली जिले में चार थाने में मामला दर्ज था, जो तीन साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. पढ़े पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 6:55 PM IST

लखीसरायः बिहार के लखीसराय नक्सली (Maoist arrested in Lakhisarai) के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने तीन साल से फरार नक्सली बजरंगी कोड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने यह कार्रवाई बांका जिले के बेलहर गांव में की, जहां से उसे गिरफ्तार कर लखीसराय लाया गया. इस पर लखीसराय में चार थानों में मामला दर्ज है. नक्सली गतिविधि और पुलिस पर फायरिंग व गाली-गलौज का मामला दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी में मुंगेर और लखीसराय की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की है.

यह भी पढ़ेंःकोटा में बिहार की छात्रा ने किया सुसाइड, मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कर रही थी तैयारी

सर्च अभियान के तहत कार्रवाईःइसकी जानकारी लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने दी. कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर नक्सल एसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जमालपुर पुलिस ने बांका जिला के बीएसएफ जवान, लोकल पुलिस जमालपुर, एसटीएफ और लखीसराय 32वीं बटालियन फोर्स ने मिलकर यह कार्रवाई की. विशेष सर्च अभियान के तहत हार्डकोर नक्सली बजरंगी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस पर फायरिंग का आरोपः बजरंगी कोड़ा साकिन कनिमोह, थाना कजरा, जिला लखीसराय का रहने वाला है. बजरंगी कोड़ा नक्सली कमांडर प्रवेश के संगठन का एक खास गिरोह का सदस्य था. जो कजरा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में बड़ी घटना को अंजाम देने व पुलिस पर फायरिंग कर गाली गलौज करने का आरोप है. इसके साथ जानकीह एवं बेलदरिया के बीच मुख्य सड़क पर अपने दस्ता सदस्यों के द्वारा दो ट्रक को आग के हवाले करने का आरोप है.

3 साल से चल रही थी तलाशीः पीरी बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला करने का आरोप दर्ज है. इसके अलावा मननपुर बस्ती में रविंद्र रजक, राजेंद्र यादव का अपहरण करने का भी आरोप शामिल है, जिसकी तलाशी पिछले 3 सालों से चल रही थी सूचना मिलने पर बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसमें नक्सली बजरंगी कोड़ा को बांका से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली खिलाफ पुलिस पर फायरिंग करने सहित कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी."-पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details