बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना रेलवे स्टेशन से हार्डकोर नक्सली ललन सिंह गिरफ्तार - Naxali giraftar

अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) पवन उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से ललन सिंह की तालाश थी. गुप्त सूचनाओं के आधार पर इसे पटना से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार नक्सली

By

Published : Oct 24, 2019, 8:56 AM IST

लखीसरायःएसटीएफ और पटना पुलिस के सहयोग से पटना रेलवे स्टेशन से हार्डकोर नक्सली ललन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. नक्सली ललन सिंह कई नक्सली घटनाओं में संलिप्त था. ये गिरफ्तारी लखीसराय अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चानन थाना पुलिस और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद हुई.

काफी दिनों से थी पुलिस को तालाश
अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) पवन उपाध्याय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ललन सिंह दोहरे हत्याकांड में भी इसकी संलिप्तता थी. तीन बड़े केस में ये फरारी था. पुलिस को काफी दिनों से ललन सिंह की तालाश थी. गुप्त सूचनाओं के आधार पर इसे पटना से गिरफ्तार किया गया.

बयान देते अपर पुलिस अधीक्षक पवन उपाध्याय

अरविंद यादव नकस्ली ग्रुप में था शामिल
अपर पुलिस अधीक्षक ने ये भी बताया कि यह अरविंद यादव नकस्ली ग्रुप के लिए काम करता था. अरविंद यादव का खास लोगों में से था. इसने कई नक्सली घटनाओं में अरविंद यादव का साथ दिया था. फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details