लखीसरायःएसटीएफ और पटना पुलिस के सहयोग से पटना रेलवे स्टेशन से हार्डकोर नक्सली ललन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. नक्सली ललन सिंह कई नक्सली घटनाओं में संलिप्त था. ये गिरफ्तारी लखीसराय अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चानन थाना पुलिस और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद हुई.
पटना रेलवे स्टेशन से हार्डकोर नक्सली ललन सिंह गिरफ्तार - Naxali giraftar
अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) पवन उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से ललन सिंह की तालाश थी. गुप्त सूचनाओं के आधार पर इसे पटना से गिरफ्तार किया गया.
![पटना रेलवे स्टेशन से हार्डकोर नक्सली ललन सिंह गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4850528-thumbnail-3x2-lakhisarai.jpg)
काफी दिनों से थी पुलिस को तालाश
अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) पवन उपाध्याय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ललन सिंह दोहरे हत्याकांड में भी इसकी संलिप्तता थी. तीन बड़े केस में ये फरारी था. पुलिस को काफी दिनों से ललन सिंह की तालाश थी. गुप्त सूचनाओं के आधार पर इसे पटना से गिरफ्तार किया गया.
अरविंद यादव नकस्ली ग्रुप में था शामिल
अपर पुलिस अधीक्षक ने ये भी बताया कि यह अरविंद यादव नकस्ली ग्रुप के लिए काम करता था. अरविंद यादव का खास लोगों में से था. इसने कई नक्सली घटनाओं में अरविंद यादव का साथ दिया था. फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.