लखीसरायः राज्य में पान मसाला की बिक्रि पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. बावजूद इसके जिले में दुकानदारों की ओर से पान मसाला की खुलेआम बिक्रि की जा रही है. जिसको लेकर SDM मुरली प्रसाद सिंह और SDPO रंजन कुमार ने जिले में भ्रमण कर छापेमारी किया. इस दौरान कई दुकानदारों को पान मसाला की बिक्री करते पाया गया. जिसके बाद अवैध पान मसाला को जब्त कर दुकानदारों को थाने लाया गया.
अन्य जिलों में भी धड़ल्ले से बिक रहा है पान मसाला
लखीसराय के अलावा अन्य जिलो में भी धड़ल्ले से पान मसाला बेचा जा रहा है. जिसको देखते हुए पुलिस सहित अधिकारियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंधित गुटके के लिए अभियान चलाया. यहां उन्हें हर पान की दुकानों में धड़ल्ले से गुटखा बिकता हुआ मिला. जिसके बाद टीम ने दुकानदारों के पास से सारे गुटखा को जब्त कर लिया.वहीं लखीसरायके अलावा गया में भी नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण सिंह और थाना प्रभारी मोहन कुमार सिंह ने भी नगर पंचायत के अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी की. जहां से बोधगया के गोदाम रोड और पच्छहट्टी मोड़ के समीप विभिन्न दुकानों से पान मसाला, गुटखा और प्लास्टिक पाया गया.