बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: पक्षियों का बसेरा बन रहा खेत, दाना चुगने पहुंच रहे सैकड़ों बगुला - birds

सालों पहले बगुला झुंड के झुंड खेतों-खलिहानी में दिख जाते थे. लेकिन अब बहुत कम ही एक साथ सैकड़ों बगुला देखने को मिलता है.

Lakhisarai
पक्षियों का बसेरा

By

Published : Jan 2, 2021, 11:14 AM IST

लखीसराय:पिपरिया प्रखंड के दियारा में इन दिनों किसान अपने खेतों में कीटनाशक दवा और सरसों के बीज डालने का काम कर रहे हैं. इस दौरान दाना चुगने के लिए सैकड़ों की संख्या में एक साथ पक्षी झुंड के झुंड पहुंच रहे हैं.

खेतों में पक्षियों की सुंदर तस्वीर
लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड के दियारा में किसान अपने खेतों में कीटनाशक दवा और सरसों के बीज डालने के दरम्यान सैकड़ों की तादात में बगुला पक्षी की झुंड देखी गई. दरअसल अब एक साथ पक्षियों की तादात नहीं दिखती है.

क्या कहते हैं किसान
किसान अरूण और अशोक सिंह का कहना है कि खेतों में अक्सर कई तरह के पक्षी की घर बन जाती है. किसान फसल में पानी की पटवन या पौधे में छिड़काव फिर दाने डालने के वक्त खुली आसमान से अक्सर पक्षी दाने खाने को लेकर खेतों में अपनी एक तस्वीर सुंदर बना देती है. जिसका जीता जागता तस्वीर सामने देखी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details