बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में सामूहिक विवाह का आयोजन, वर-वधू को दिए गये गिफ्ट - इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट

लखीसराय मेंं गुरुवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस दौरान मंदिर कमिटी की ओर से वर-वधू को गिफ्ट दिया गया.

lakhisarai
लखीसराय में सामूहिक विवाह का आयोजन

By

Published : Jun 25, 2020, 6:41 PM IST

लखीसराय: जिले के सुप्रसिद्ध इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट अशोकधाम के प्रांगण में गुरुवार को सामूहिक विवाह का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 20 जोड़े वर-वधू की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करवायी गयी.

हिंदू रीति रिवाज से करायी गई शादी

सामूहिक विवाह का आयोजन
इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से वर-वधू को सौगात भी दी गयी. इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव ने बताया कि वर्ष 2008 से सामूहिक विवाह का आयोजन ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है. इस दौरान गरीबों और असहाय परिवार के वर-वधू का निशुल्क विवाह कार्यक्रम कराया जाता है.

लखीसराय में सामूहिक विवाह का आयोजन

वर-वधू को दिया गया गिफ्ट
शादी में वर-वधू को मंदिर कमिटी की ओर से कपड़ा, जूता, चप्पल और एक सेट बर्तन, चांदी का आभूषण, घड़ी और मिठाई दी जाती है. साथ ही बारातियों को खाना भी खिलाया जाता है. सामूहिक विवाह का उद्देश्य दहेज मुक्त विवाह को प्रोत्साहन देना, बाल विवाह पर अंकुश लगाना और सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को मदद पहुंचाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details