बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: तीन दुकानों में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख - लखीसराय न्यूज

लखीसराय में बीती रात तीन दुकानों में आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख
आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख

By

Published : Sep 18, 2021, 10:50 AM IST

लखीसराय:बिहार केलखीसराय जिले में बीती रात तीन दुकानों में आगलगने से (Fire Broke Out) लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग (Fire Department) के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. स्थानीय दुकानदारों (Local Shopkeepers) एवं ग्रामीणों (Villagers) ने बताया कि आग लगने से काफी क्षति हुई है. दुकान में रखे लाखों रुपए मूल्य के लकड़ी के सामान एवं अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गयीं. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें-बिहार: लखीसराय में मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

दरअसल, मुंगेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूर्यगढ़ा बाजार पब्लिक हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल के पास बीती रात, अज्ञात कारणों से तीन दुकानों में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने सूर्यगढ़ा थाना को दी. सूचना मिलते ही सूर्यगढ़ा थाना के सहयोग से पीरी बाजार थाना स्थित दमकल विभाग को सूचना दी गई.

सूचना पाते ही दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने से काफी क्षति हुई है.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों ने लेवी की डिमांड को लेकर मजदूरों से की मारपीट, टेंपो में लगाई आग

पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि बीती रात आग लगने से लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा पूजा करने के बाद दुकानदार अपने-अपने घर चले गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर जब तक दुकानदार पहुंचते तब तक सभी सामान राख हो गये थे.

ये भी पढ़ें-नक्सली बताकर पुलिस ने भक्तन कोड़ा को किया गिरफ्तार, ग्रामीणों ने निर्दोष बताकर एसपी कार्यालय घेरा

ये भी पढ़ें-सब्जी वाहन में छिपाकर रखी थी शराब, तलाशी के दौरान पुलिस की पड़ी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details