बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः बासुआचक हॉल्ट के पास मालगाड़ी का चक्का पटरी से उतरा, आवागमन बाधित

लखीसराय के पास मालगाड़ी का चक्का पटरी से उतर गया. बीच की बोगी का चक्का उतरने के कारण एक तरफ की सारी बोगियों को जमुई तो दूसरी तरफ का सारी बोगियों को क्यूज रेलवे स्टेशन भेजने की तैयारी चल रही है. इस कारण तकरीबन 5 घंटे से अधिक आवागमन ठप हो गया. हालांकि घटना के बाद अब तक रेलवे इंजीनियर काफी मशक्कत कर रहे हैं.

पटरी से उतरा मालगाड़ी का चक्का
पटरी से उतरा मालगाड़ी का चक्का

By

Published : Apr 17, 2021, 1:58 PM IST

लखीसराय: लखीसराय जिले के मननपुर रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर बासुआचक हॉल्ट के पास मालगाड़ी का चक्का पटरी से उतर गया. मौके पर इंजीनियर के साथ कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी मिली कि झाझा रेलवे स्टेशन से होते हुए मालगाड़ी पटना की ओर जा रही थी.

यह भी पढ़ें- संघमित्रा एक्सप्रेस को धो के चमका दिया, कुछ इस अंदाज में दिखे रेलवे के सफाईकर्मी

पांच घंटे तक आवागमन ठप
मालगाड़ी का चक्का पटरी से उतरने के कारण तकरीबन 5 घंटे से अधिक आवागमन ठप हो गया. हालांकि घटना के बाद अब तक रेलवे इंजीनियर काफी मशक्कत कर रहे हैं. मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे. मालगाड़ी के ड्राइवर अश्विनी कुमार ने बताया कि अप लाइन से 09:30 पर ट्रेन की बोगी से धुआं उठने लगी थी. फाटक के कर्मी द्वारा आवाज लगाई गई. जिसके बाद ट्रेन का परिचालन रोका गया.

उतरे चक्के को देखते इंजीनियर

आधी बोगी को जमुई ले जाने की तैयारी
सभी ने देखा कि बीच वाली बोगी का एक चक्का उतरा पड़ा है. अधिकारियों ने आधी बोगियों को जमुई ले जाने की बात कही. आधी बची बोगियों को क्यूल रेलवे स्टेशन ले जाने की बात कही गई है. अबतक पूरा क्लियर नहीं हो पाया है. जिसके कारण परिचालन की शुरुआत नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details