लखीसराय: बिहार के लखीसराय में वज्रपात से युवती की मौत (Girl dies due to lightning in Lakhisarai) हो गई. बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम जब बारिश हो रही थी, तभी वह नहाने के लिए छत पर चली गई थी. उसी दौरान वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गई. गंभीर हालत में उसे जमुई स्थित एक नर्सिग होम में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना जिले के चानन प्रखंड के भंडार गांव की है.
ये भी पढ़ें: बिहार के 15 जिले में बारिश का अलर्ट, 48 घंटे में वज्रपात से 17 की मौत
लखीसराय में वज्रपात से युवती की मौत: जानकारी के अनुसार मृतक लड़की मुस्कान कुमारी जमुई जिले के गिद्धोर गांव के रहने वाली थी. वह पिछले छह महीने से अपने ननिहाल में ही रह रही थी. सोमवार शाम को बारिश होने के कारण वह छत पर नहाने चली गई. इसी बीच वज्रपात गिरने से युवती झुलस गई. जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, काफी देर हो चुकी थी.