बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: बारिश के दौरान छत पर गई थी लड़की, वज्रपात ने ले ली जान - ETV Bihar

लखीसराय में बारिश (Rain in Lakhisarai) के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक लड़की की दर्दनाक मौत हो गई. जमुई की रहने वाली मृतक मुस्कान कुमारी लखीसराय में अपने ननिहाल में रहती थी.

लखीसराय में वज्रपात से युवती की मौत
लखीसराय में वज्रपात से युवती की मौत

By

Published : Jun 21, 2022, 1:42 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में वज्रपात से युवती की मौत (Girl dies due to lightning in Lakhisarai) हो गई. बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम जब बारिश हो रही थी, तभी वह नहाने के लिए छत पर चली गई थी. उसी दौरान वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गई. गंभीर हालत में उसे जमुई स्थित एक नर्सिग होम में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना जिले के चानन प्रखंड के भंडार गांव की है.

ये भी पढ़ें: बिहार के 15 जिले में बारिश का अलर्ट, 48 घंटे में वज्रपात से 17 की मौत

लखीसराय में वज्रपात से युवती की मौत: जानकारी के अनुसार मृतक लड़की मुस्कान कुमारी जमुई जिले के गिद्धोर गांव के रहने वाली थी. वह पिछले छह महीने से अपने ननिहाल में ही रह रही थी. सोमवार शाम को बारिश होने के कारण वह छत पर नहाने चली गई. इसी बीच वज्रपात गिरने से युवती झुलस गई. जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, काफी देर हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: बांका में वज्रपात से महिला समेत दो की मौत, एक घायल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: लड़की की मौत से परिवार में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रिश्तेदार कृष्णचंद महतो ने बताया कि बारिश हो रही थी, तभी वह कपड़ा उठाने छत पर गई थी. थोड़ी देर पर छत पर ही रुक गई, इसी दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई.

ये भी पढ़ें:बिहार में आंधी, बारिश और वज्रपात से 27 की मौत, गंगा में पलटी 3 नाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details