लखीसराय: बिहार के लखीसराय में करंट लगने से बच्ची की मौत (Girl dies due to electrocution) हो गई है. घटना लखीसराय के महिसोना गांव (Mahisona village of Lakhisarai) की है जहां बिजली के पोल की तार में करंट आ रहा था, बच्ची खेलते-खेलते उस तार की चपेट में आ गई और उसकी जान चली गई. मृत बच्ची की पहचान दशरथ कुमार की 14 वर्षीय पुत्री कुमकुम कुमारी के रूप में बताई जा रही है. घटना के बाद से परिवार माताम छाया हुआ है.
पढ़ें-औरंगाबाद में बिजली के झूलते तारों ने फिर ली एक की जान, विद्युत विभाग की लापरवाही से हर दिन हो रही है मौत
अर्थिंग तार में था करंट:लखीसराय जिले के महिसोना पंचायत में आज 14 वर्षीय बच्ची को करंट लगने से उसकी मौत हो गई. बता दें कि सुबह ग्यारह बजे कुमकुम अपने घर से खेलते हुए निकली थी, इसे ये नहीं पता था कि पोल की अर्थिग तार में करंट है, उसने जाकर तार को छू दिया. मौके पर किसी के नहीं होने से बच्ची की जान चली गई.
बचाने गए व्यक्ति को लगा करंट: रास्ते से गांव के एक व्यक्ति जा रहा था जो बच्ची को देखकर पुछताछ करने के लिए रूक गया, उसने जब बच्ची को बचाने की कोशिश की तो मौजूद व्यक्ति को भी कंरट लगा और वो हल्ला करने लगा, जिसके बाद बच्ची को पोल से हटाया गया. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. बच्ची को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही तेतरहाट पुलिस ने मौजूदा हालात को देखकर छानबीन शुरू कर दी और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.
"बच्ची घर से सुबह 11 बजे खेलने के लिए बाहर निकली थी, वहीं घर के पास एक पोल की अर्थिग तार में करंट था, जिसकी चपेट में वो आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के समय आसपास के लोग वहां मौजूद नहीं थे इसलिए बच्ची की जान नहीं बच पाई."- मृतका के चाचा
पढ़ें-घर के बाहर बैठी महिला पर टूटा बिजली का तार, मौके पर हुई मौत