बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Girl Drowned In Lakhisarai: किऊल नदी में डूबे चार बच्चें, एक की मौत तीन की बची जान - Lakhisarai News

लखीसराय में किऊल नदी (Kiul River In Lakhisarai) में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई है. डूब रही तीन बच्चियों को एक बच्ची ने बचा लिया लेकिन आखिर में वो खुद डूब गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

लखीसराय में डूबने से बच्ची की मौत
लखीसराय में डूबने से बच्ची की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 11:04 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई है. मामला जिले के चानन प्रखंड के अतंगर्त धर्मपुर गांव के पास का है. जहां किऊल नदी में चार बच्चियां अपने घर के बर्तन और कपड़े धोने गई थी. चार बच्चे नदी में डूबने लगे उसमें से एक होशयार बच्ची ने तीन की तो जान बचा ली लेकिन वो खुद तैरते हुए गहरी खाई में चल गई. जहां से निकलना बड़ा मुश्किल हो गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-Lakhisarai News: डूबने से तीन बच्चों की मौत, दो लाश बरामद.. एक की खोजबीन जारी

तीन बच्चों की बची जान: बताया जा रहा है कि धर्मपुर गांव मुसहरी निवासी महेश मांझी की 13 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी के साथ और तीन बच्चे किऊल नदी में देर शाम अपने घर के बर्तन और कपड़े धोने गए थे. जहां यह बड़ा हादसा हुआ है. इस संबध में मृतक बच्ची के पिता महेश मांझी ने बताय कि उनकी बच्ची लक्ष्मी कुमारी के साथ गांव के निवासी उमेश मांझी की आठ वर्षीय पुत्री दुखनी कुमारी, टुनटुन मांझी की पुत्री सोनो कुमारी और प्रमोद मांझी का पुत्र आकाश कुमार गया था.

खुद की जान पर खेलकर बचाई दूसरों की जान:कपड़ा धोने के दौरान लक्ष्मी ने देखा कि तीन बच्चे नदी मे डूब रहे हैं. जिसके बाद उसने तीनों को नदी से बाहर निकाली लेकिन वह खुद एक खाई के बीच चली गई. जहां से वो वहां से निकल नहीं पाई. इस बात की जानकारी परिजनों को तीनो बच्चों ने दी लेकिन घर से किऊल नदी काफी दूर होने के कारण वहां पहुंचने में देर हो गई.

"मेरी बेटी गांव के और तीन बच्चों के साथ नदी पर बर्तन और कपड़े धोने गई थी. उसने देखा की उसके साथ गए तीन बच्चे नदी में डूब रहे हैं. जिसके बाद उसने तीनों को डूबने से बचाया लेकिन खुद गहरे पानी में चली गई. काफी खोजबीन करने के बाद दूसरे स्थान से लक्षमी का शव बरामद हुआ."-महेश मांझी, मृतका के पिता

गहरे पानी में जाने से हुई मौत:इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने थाना को भी दी. जहां मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा गया. इस संबध में चानन थाना के एसआई नरेश कुमार ने बताया कि तीन बच्चियां एवं एक बच्चा घर के पास किऊल नदी में बर्तन और कपड़े धोने के लिए गए थे. काम कर वो किऊल नदी में नहाने लगे. इसी दौरान तीन बच्चे पानी में डूबने लगे जिसे बचाने में लक्ष्मी कुमारी की मोत एक खाई में जाने की वजह से हो गई हैं.

"एक ही गांव के 4 बच्चे नदी में बर्तन और कपड़ें धोने गए थे. जिसके बाद वो वहीं नहाने को दौरान डूबने लगे. उन तीनों को डूबता देख लक्ष्मी ने उन्हें बचाया लेकिन वो खुद खाई में चली गई जिससे उसकी मौत हो गई."-नरेश कुमार, एसआई, चानन थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details