लखीसरायः नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरमा गांव में देर रात एक 18 वर्षीय युवती नेहा कुमारी पुत्री ने अपने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. बताते जा रहा है कि युवती परिवारिक तनाव के कारण मानसिक रूप से परेशान थी.
तनाव में रहती थी युवती
इस संबंध में नेहा के पिता राजेश कुमार ने बताया कि हमारे घर में कोई नहीं रहता है. वह अकेली रहती थी और घर में कोई विवाद भी नहीं था. मां के गुजरने के बाद लगातार नेहा मानसिक रूप से तनाव में रहती थी.