बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - Etv Bharat Bihar

बिहार के लखीसराय (Lakhisarai Crime News) में एक किशोरी ने परिवारिक कलह में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है. मौके पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

लखीसराय में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
लखीसराय में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Nov 24, 2022, 10:22 PM IST

लखीसरायः जिले में परिवारिक कलह में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Girl Commits Suicide In Lakhisarai) कर ली. घटना चानन थाना क्षेत्र के जानकीडीह बेलदरिया की है. मिली जानकारी के अनुसार परिवार बाले सदस्य अपने खेत में काम करने गये हुए थे. ग्रामीण ने इसकी सूचना परिवालों को दी. परिजन जब तक घर पहुंचे तो तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. मौत की खबर स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच मे जुट गई.

यह भी पढ़ेंःशिक्षक ने पहले नमाज पढ़ी फिर बंद कमरे में कर ली आत्महत्या, 27 को होने वाली थी दूसरी शादी

मैट्रीक की परीक्षा देने वाली थीःमृतका के पिता ने बताया कि वह मैट्रीक की परीक्षा देने वाली थी. दिन से अजीब की हरकत कर रही थी. हमलोग खेतों पर काम कर रहे थे तो ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी. कहा कि बेटी की तबीयत खराब हो गई है. घर आने पर देखा वह घर के पंखे से लटकी है. बताया कि जिस समय या घटना घटी घर में सिर्फ मेरी पुत्र वधू थी. वहीं लोगों में चर्चा है कि मृतका का गांव के किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजन बराबर डांट फटकार करते थे. इस कारण उसने आत्महत्या कर ली.

'' परिजनों ने बताया है कि लड़की की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. पुलिस पहुंचने से पहले शव को हटा दिया गया. बाद में जानकारी मिली की परिवारिक कलह से आत्महत्या की है. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.''- रूबीकांत कच्छप, थानाध्यक्ष, चानन

ABOUT THE AUTHOR

...view details