लखीसराय:बिहार के लखीसराय जिले के नगर थाना के अतंर्गत पुरानी बाजार स्थित आकाश होटल से पुलिस ने सूचना के आधार पर कल रविवार की सुबह नकली नोट के दो कारोबारी को गिरफ्तार किया (Four smugglers arrested with fake Indian currency). इसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है. उसके निशानदेही पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो और लोगों को हिरासत में लिया. गिरफ्तार किए गए चारों लोगों के पास से कुल 29 लाख का जाली नोट और नकली नोट बनाने बाले 397 कागज का डायप्लेट बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में 11 लाख 66 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार
चार जाली नोट का तस्कर गिरफ्तार: इस घटना के संबध में लखीसराय पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर इसके अनुंसधान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में नगर थाना एसएचओ, पंकज कुमार, संजीव कुमार, राहुल कुमार लखीसराय और कबैया ओपी एसएचओ वैभव कुमार कुमार संजीव, डीआईयू गौरव कुमार, विभुर्ति कुमार और अन्य महिला और पुरूष सशस्त्र बल के सहयोग से चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई.
29 लाख का नकली नोट बरामद: गिरफ्तार अभियुक्तों में मनीष सिंह, पिता उदय सिंह, माधुरी देवी, पति मनीष कुमार, साकिन भलुआ, राहुल सिंह पिता स्व गौरी सिंह साकिन तयार महुली और सतीश कुमार पिता नरेश कुमार साकिन नोनाई दोनों थाना अकबर पुर जिला नवादा का रहने वाला है. जिसके पास से कुल 500 के जाली नोट के कुल 29 लाख का नकली नोट बरामद हुआ है. इसके अलावे 397 काले रंग कागज का नोट बनाने वाला डायप्लेट बरामद हुआ है. इस घटना में अबतक तीन आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी चल रही है.
फरार तस्कर की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: जाली नोट के तस्करों के पास से बरामद हुए नकली नोटों में मनीष कुमार के पास से 15 बन्डल 500 के जाली नोट के साथ 100 पीस काले रंग का कागज का डायप्लेट जाली नोट छापने वाला बरामद हुआ है. माधुरी देवी के पास से 14 बंडल 500 जाली नोट के साथ 97 पीस काले रंग का कागज का डायप्लेट जाली नोट छापने वाला बरामद हुआ है. राहुल सिंह के पास से 15 बंडल 500 का जाली नोट के साथ 100 पीस काले रंग का कागज का डायप्लेट जाली नोट बनाने वाला बरामद हुआ. सतीश कुमार के पास से 15 बंडल 500 का जाली नोट के साथ 100 पीस काले रंग का कागजल का डायप्लेट जाली नोट बनाने वाला बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में स्कूटी से घूम-घूम कर ऐसे खपाया जा रहा था जाली नोट, पुलिस ने दबोचा