बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2005 से कसा जा रहा नकेल, अब तक 1.5 लाख अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलाई गई सख्त सजा'

लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के पीरी बाजार में पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध पर नकेल कसा जा रहा है. यह हमारी सरकार की प्रथामिकता है. अब तक स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त सजा दिलाई गई.

प्रेम रंजन पटेल
प्रेम रंजन पटेल

By

Published : Feb 1, 2021, 7:03 PM IST

लखीसराय:सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के पीरी बाजार में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि 2005 से बिहार में क्राइम में कमी आई है. सरकार ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त सजा दिलायी जा रही है.

अपराध पर क्या बोले प्रेम रंजन
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि बिहार में 2005 से सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया था. जिससे क्राइम में कमी आई है. हमारी सरकार ने डेढ़ लाख अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त सजा दिलाई.

देखें वीडियो.
पढ़ें:10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध मुक्त माहौल बनाया है. इसको लेकर बिहार सरकार हरसंभव काम कर रही है. बिहार को अपराध मुक्त करना सरकार की प्राथमिकता है. इस मौके पर दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details