लखीसराय: जिले के चानन प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय लाखोचक में बाल संसद का गठन किया गया. शुक्रवार को मध्य विद्यालय प्रधानमंत्री चुनाव में प्रिया कुमारी को 125 और आलोक को 105 मत प्राप्त हुए. जिसके बाद प्रिया को प्रधानमंत्री और आलोक कुमार को उपप्रधानमंत्री घोषित किया गया.
अन्नू कुमारी को शिक्षामंत्री सह मीना मंत्री, नीतीश कुमार को उप शिक्षामंत्री, रौशन कुमार को सांस्कृतिक और खेल मंत्री और सिमरन कुमारी को उपमंत्री, दीपांजलि कुमारी को पुस्तकालय और विज्ञान मंत्री और सुषमा कुमारी को उपमंत्री, राजेश कुमार को कृषि एवं जलमंत्री.
इसके अलावा बालिकाओं के लिए विशेष मीना मंच की प्रेरक के लिए नैन्सी कुमारी तथा उप प्रेरक के पद पर करिश्मा कुमारी का चयन किया गया.